गाजीपुर में कुंभ स्नान से लौट रहे तीर्थयात्रियों का पिकअप पलटा, 23 घायल, चालक को आई झपकी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास शुक्रवार रात एक पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में 23 तीर्थयात्री घायल हो गए।
बिहार के छपरा जिले के मिर्जापुर गांव के 36 लोग कुंभ स्नान करके पिकअप से वापस लौट रहे थे। रास्ते में चालक को झपकी आ गई।
इससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे में मची चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सैदपुर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। उन्हें पहले सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद 16 गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
घायलों में ललिता देवी, फगुनी देवी, धनेश्वरी देवी, कौशल्या देवी, राजेश महतो, पूजा, पनपत्ती देवी, राजकुमारी, अंजू देवी, शिव ज्योति, हरेंद्र महतो, मुन्नी देवी, राजदेव महतो, टुनटुन, चंद्रावती और फूली देवी शामिल हैं।
इनकी उम्र 25 से 65 वर्ष के बीच है। साथ ही धनवंतरी, निशि कुमारी, राजकुमार, मिंटू, मुन्नी, राधिका और एक अन्य अंजू देवी भी घायल हुई हैं।