Today Breaking News

गाड़ी चोरी कर नेपाल में बेचने वाले शातिर को पुलिस ने मारी गोली, मुठभेड़ में किया अरेस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर पुलिस ने गुजैनी में एक शातिर कार चोर को पकड़ने का प्रयास किया। शातिर ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग कर दी। इसपर पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में शातिर के पैर पर गोली लगी। आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया है। एडीसीपी साउथ के मुताबिक शातिर कार चुराकर नेपाल में बेच देता था। उसके यहां होने की जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
साढ़ के वीरनखेड़ा गाजीपुर निवासी अरिमर्दन सिंह की ईको कार गुजैनी के तात्याटोपे नगर से बीती 3 जनवरी 2025 को चोरी हो गई थी। इस मामले में गुजैनी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि त्रिनेत्र के 150-200 सीसी टीवी फुटेज देखे गए तो ग्राम दीननगर हरदोई निवासी सौरभ राठौर उर्फ गुल्लू उर्फ गोलू और उसके साथी मंगल की पहचान हुई। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम उसे लगातार ट्रेस कर रही थी।

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि पता चला था कि सौरभ राठौर गुजैनी आया हुआ है। एडीसीपी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिलते ही घेराबंदी की गई।चेकिंग के दौरान पुलिस ने शातिर को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।

एडीसीपी साउथ के मुताबिक आरोपी ने जो ईको कार चुराई थी वो नेपाल में बेची। उसी का पैसा लेन के लिए वो गुजैनी आया था। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में 15 अपराधिक मामले बर्रा, बिल्हौर, कल्याणपुर, नौबस्ता, पारा थाना लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ में दर्ज हैं। अन्य मुकदमों की जानकारी की जा रही है।
 
 '