पटना कोटा एक्सप्रेस में आतंकवादी हैं...ट्रेन रोककर GRP और RPF ने सर्च किया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पटना से चलकर कोटा जाने वाली पटना कोटा एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार शाम आतंकवादियों के सफर करने की सूचना पर हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम को इंटरनेट मैसेज के जरिए आतंकियों के होने की जानकारी मिली।
इसके बाद ट्रेन सुरक्षा में तैनात जीआरपी और आरपीएफ को अलर्ट भेजा गया, इसके बाद शाम छह बजे वाराणसी कैंट पर ट्रेन को रोककर तलाशी ली गई। प्रयागराज की ओर आतंकी मूवमेंट के अलर्ट पर पुलिस टीम ने इंजन से लेकर गार्ड रूम तक पूरी ट्रेन खंगाली।
टीम ने कई यात्रियों की सघन चेकिंग भी की, वहीं शस्त्र लेकर चलने वालों का लाइसेंस भी जांचा। लगभग दो घंटे तक ट्रेन में अफरा तफरा का माहौल रहा, हालांकि कोई भी संदिग्ध या आतंकी नहीं मिली। कंट्रोल को ओके मैसेज भेजने के बाद ट्रेन रवाना की गई।
मंगलवार पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से 13237 पटना कोटा एक्सप्रेस निर्धारित समय 11:45 से 15 मिनट देरी से रवाना हुई। दोपहर तीन बजे के आसपास कंट्रोल रूम को इंटरनेट के जरिए एक मैसेज आया कि ट्रेन में कुछ आतंकवादी सफर कर रहे हैं। इन लोगों ने नाम बदलकर रिजर्वेशन कराया है और सभी अयोध्या और प्रयागराज जाने को हैं।
मैसेज मिलने के बाद कंट्रोल रूम इंचार्ज ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी, तब तक ट्रेन दीन दयाल नगर स्टेशन यानि मुगलसराय पर पहुंच चुकी थी। ट्रेन को रोकना संभव नहीं था और कई ट्रेने प्लेटफार्म पर लगी थी, इसलिए लोको पायलट को ट्रेन वाराणसी कैंट स्टेशन ले जाकर रोकने का मैसेज दिया गया।
उधर, एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंच गई। एसीपी के साथ जीआरपी और आरपीएफ समेत अन्य टीमें भी स्टेशन पहुंची और ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 6 पर रुकवाया गया। इसके बाद टीम ने सभी गेटों को बंद कर तलाशी शुरू कर दी। यात्रियों को अपनी जगह से नहीं उठने और अपनी सीट पर रहने का अनाउंस कराया गया।
सूचना के कुछ देर बाद डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीना भी रेलवे स्टेशन पहुंच गए। एसीपी गौरव कुमार के अलावा जीआरपी, आरपीएफ सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने घंटों ट्रेन की तलाश ली और ट्रेन 2 घंटे विलम्ब से रवाना हुई। हालांकि पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।
डीसीपी चंद्रकांत मीना ने बताया कि कंट्रोल को इंटरनेट के माध्यम से ट्रेन में आतंकवादियों के सफर करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ट्रेन को वाराणसी जंक्शन पर रोककर सघन तलाशी की गई। कोई भी संदिग्ध नहीं मिला, कुछ लोगों से पूछताछ भी की। चेकिंग सामान्य ही रही इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।