कुंभ मेले में लगी डीटी पैसेंजर, गाजीपुर में फरवरी तक नहीं चलेगी, यात्रियों में आक्रोश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर-तारीघाट-गाजीपुर (डीटीजी) रेल मार्ग पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 25 किलोमीटर लंबे इस रूट पर पहले दो ट्रेनें चलती थीं। अब डीटी पैसेंजर ट्रेन को कुंभ मेले में लगा दिया गया है।
वर्तमान में इस रूट पर केवल एक मेमू सवारी गाड़ी चल रही है। यह ट्रेन जौनपुर से गाजीपुर और तारीघाट होते हुए दिलदारनगर जंक्शन तक जाती है। फिर वहां से वाराणसी सिटी तक जाती है। यह ट्रेन दिन में केवल एक बार चलती है।
स्टेशन मास्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि डीटी पैसेंजर को प्रयागराज कुंभ में विशेष ड्यूटी के लिए भेजा गया है। इसका संचालन मार्च में दोबारा शुरू होगा। पिछले तीन महीनों में डीटी पैसेंजर को छह बार रद्द किया जा चुका है।
यात्रियों ने ईसीआर और एनईआर रेल रूट को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि एक ट्रेन से दूरदराज के यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे बोर्ड ट्रेनें बढ़ाने की बजाय लगातार कटौती कर रहा है। इससे यात्रियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।