Today Breaking News

गाजीपुर में एक और महिला की मौत, मृतकों की संख्या पहुंचीं 9, ड्राइवर गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। नंदगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन की एक बड़े ट्रक से टक्कर हो गई थी। इस हादसे में पहले 8 लोगों की मौत हुई थी, अब एक घायल महिला शुभावती देवी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
घटना में पिकअप का डाला क्षतिग्रस्त होने से उसमें सवार यात्री सड़क पर गिर पड़े थे। कुछ लोग ट्रक की चपेट में आ गए, जबकि कुछ पीछे से आ रहे वाहनों की चपेट में आ गए। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आरोपी ट्रक जब्त और चालक हुआ गिरफ्तार।
नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से हादसे के बाद फरार हुए ट्रक को पकड़ लिया गया है। ट्रक का ड्राइवर और खलासी भी पुलिस की हिरासत में हैं। मृतक 8 श्रद्धालुओं के शवों का पोस्टमॉर्टम देर रात तक चला, जिसके बाद सभी 8 शवों को 7 एंबुलेंस के माध्यम से गोरखपुर भेजा गया।
 
 
 
 '