गाजीपुर में कार-बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पचोखर गांव के बापू विद्यालय के पास रात कार और बाइक की टक्कर में सेंदुरा गांव के दमोदर वनवासी की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में दो अन्य लोग अवधेश और बालेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का पैर टूट गया है। घायलों को पहले पीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें सदर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी करंडा के कटरिया निवासी आशुतोष को मिली, जो नूरपुर से अपने ननिहाल के तिलकोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे थे। उन्होंने तुरंत पचोखर गांव के अधिवक्ता पंकज तिवारी को सूचित किया। अधिवक्ता ने पुलिस और एंबुलेंस को खबर दी।
पंजाब नंबर की कार का चालक हादसे के बाद कार को सड़क किनारे गड्ढे में छोड़कर फरार हो गया। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को थाने ले आया गया है। अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।