Today Breaking News

गाजीपुर में देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में एक 20 युवक को गिरफ्तार किया है। नंदगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहित कुमार नाम के 20 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया।

आरोपी ने इंस्टाग्राम पर 'official_mohit_ji_ghazipur_up' यूजर आईडी से हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। मोहित कुमार गाजीपुर जिले के शिकारपुर गांव का रहने वाला है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नंदगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला धारा 353(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।

 
 '