Today Breaking News

गाजीपुर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण में डीएम और जिला जज रहे मौजूद, नए पदाधिकारियों ने ली शपथ

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सत्र 2025 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे, जबकि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी संरक्षिका के रूप में शामिल हुईं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश शक्ति सिंह और उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी सहित अन्य न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिला जज ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

इन लोगों की रही मौजूदगी समारोह में जिला जज, जिलाधिकारी, एडीजे प्रथम, सीजेएम गाजीपुर, अपर जिलाधिकारीगण, निवर्तमान अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी और शंकर सिंह यादव ने संबोधन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित विरेन्द्रनाथ दूबे ने की, जबकि संचालन महासचिव धर्मचन्द यादव और पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व महासचिव शशिकान्त सिंह यादव ने किया।
 
 '