वाराणसी से दिल्ली के लिए नई विमान सेवा आज से शुरू
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. लालबहादुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वाराणसी-अहमदाबाद के बीच अकासा एयरलाइंस की नई विमान सेवा 16 फरवरी से शुरू होगी। इस हवाई रूट पर अकासा की पहली उड़ान सेवा है। विमान के टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है।
अकासा के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि अकासा एयर का विमान क्यूपी 1431 अहमदाबाद से सुबह 8.10 बजे उड़ान भरकर 10.10 बजे वाराणसी पहुंचेगा और फिर यही विमान क्यूपी 1432 बनकर 10.45 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर दोपहर 12.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अकासा एयरलाइंस इस रूट पर अपनी सीधी विमान सेवा शुरू कर रहा है।
वाराणसी-दिल्ली के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस गुरुवार से नई विमान सेवा शुरू करने जा रही है। विमान संचालन की अनुमति डीजीसीए ने दे दी है। विमान का शेड्यूल जारी होने के साथ ही टिकट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई एक्स 1187 शाम 7.35 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर रात 9.20 बजे वाराणसी पहुंचेगा।
फिर यही विमान आई एक्स 1203 बनकर रात 9.50 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर और रात 11.25 बजे दिल्ली पहुंचेगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी दिल्ली के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी ने इस रूट पर विमान संचालन का फैसला किया है।