गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का कटा हुआ शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गड़ही गांव के पास अप रेल लाइन पर एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है। घटनास्थल किलोमीटर संख्या 708/19-21 के पास स्थित है।
मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी गई है। वह पीले रंग का जैकेट और हल्के नीले रंग की जींस पहने हुए था। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी तत्काल पहचान करना संभव नहीं हो सका।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान का प्रयास किया। असफल होने पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को ट्रैक से हटाया।
प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह के अनुसार, शव को पहचान के लिए गाजीपुर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया और अपने खुफिया तंत्र का उपयोग कर रही है।
पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। इस घटना से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ। स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।