Today Breaking News

मुख्तार अंसारी के साले की जमानत याचिका खारिज, गाजीपुर कोर्ट ने भेजा जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद को जेल भेज दिया है। मामला विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़ा है। यह कंपनी मुख्तार अंसारी ने अपने सालों और परिवार के सदस्यों के नाम पर बनाई थी।
कंपनी पर अनाज भंडारण निगम (पीसीएफ) का टेंडर फर्जी तरीके से लेने का आरोप है। आरोप है कि मुख्तार अंसारी ने अपना प्रभाव इस्तेमाल कर यह टेंडर हासिल किया था। इस मामले में 2021 में केस दर्ज किया गया था।

एडीजे प्रथम शक्ति सिंह की अदालत में चल रहे इस मामले में अनवर शहजाद ने कोर्ट में सरेंडर कर जमानत याचिका दाखिल की थी। अदालत ने सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी। एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
 
 '