Today Breaking News

गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी बोले- 'बंटोगे तो पिटोगे'

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी रविवार को बीजेपे पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) का फॉर्मूला ही समाजवाद की असली परिभाषा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा दिए गए इस फॉर्मूले ने सरकार की नींद हराम कर दी है।
अंसारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने PDA के सामने घुटने टेक दिए हैं और विधानसभा उपचुनाव में सारी सीटें PDA को दे दी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें जाति का नेता कहा जाता था, आज सरकार उन्हीं को मंत्री बना रही है।

दिल्ली और मिल्कीपुर के चुनाव नतीजों पर टिप्पणी करते हुए अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' वाले बयान का जिक्र किया। उन्होंने इसे पलटते हुए कहा कि 'बंटोगे तो पिटोगे'। उनका कहना था कि अगर विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ते तो आज हरियाणा में कांग्रेस और दिल्ली में केजरीवाल की सरकार होती। चुनाव आयोग को लेकर अखिलेश यादव के सफेद कपड़ा भेजने वाले बयान का समर्थन करते हुए अंसारी ने कहा कि उनकी नजर में चुनाव आयोग मृतप्राय हो चुका है।
 
 '