Today Breaking News

गाजीपुर में डेढ़ साल के बच्चे के साथ मां ने लगाई फांसी, पति समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव में एक महिला और उसके 16 माह के मासूम बेटे की संदिग्ध मौत का मामला दहेज हत्या में तब्दील हो गया। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
घटना सोमवार की है। मृतका सलिता देवी ने सुबह परिवार के लिए खाना बनाया। खाना खाने के बाद सभी लोग अपने काम पर चले गए। करीब 11 बजे जब परिवार के लोग घर लौटे तो देखा कि सलिता और उसका बेटा ऋषभ कमरे में बीम से लटके हुए थे। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के पिता नंदलाल गोंड ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2021 में राहुल गोंड से हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे। उन्होंने कहा कि ससुराल वालों ने मिलकर उनकी बेटी और पोते की हत्या की और मामले को आत्महत्या का रूप दे दिया।

थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बारवार के अनुसार, पुलिस ने मृतका के पति राहुल गोंड, ससुर विजय गोंड, सास उर्मिला और देवर गोलू गोंड के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
 '