गाजीपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन 14 हजार से ज्यादा छात्रों ने छोड़ा एग्जाम, 4 सॉल्वर पकड़े गए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा। जिले के 196 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षाएं आयोजित की गईं।
मॉनिटरिंग सेल प्रभारी बृजेश पाठक के अनुसार, हाईस्कूल में 7,277 और इंटरमीडिएट में 6,838 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
प्रशासन ने परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले में 9 जोनल और 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही 196 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए की गई कार्रवाई में 4 सॉल्वर पकड़े गए। ये लोग दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे।