Today Breaking News

गाजीपुर में भीषण आग में 16 झोपड़ियां जलकर राख, प्रशासन ने दी मदद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण अग्निकांड ने कई परिवारों को बेघर कर दिया। भांवरकोल थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के डीघा बस्ती में श्याम नारायण की झोपड़ी से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की चपेट में कुल सात परिवारों की 16 झोपड़ियां आ गईं। श्याम नारायण की चार, राजेश्वरी की दो, रमेश की दो, नागेश्वर की दो, सीताराम, वीरेंद्र और सुरेश की दो-दो झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। इन झोपड़ियों में रखा सारा गृहस्थी का सामान भी जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी रास्ता न होने के कारण घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी, लेकिन ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पा लिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी, सीओ शेखर सेंगर और थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत के रूप में कंबल वितरित किए। एसडीएम ने स्थानीय कोटेदारों को तुरंत राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और लेखपाल को सरकारी सहायता की प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राज किशोर राय ने पीड़ित परिवारों के लिए रात के भोजन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
 
 '