Today Breaking News

गाजीपुर में राजमिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, प्रेम विवाह के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहा था

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जखनिया में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक 30 वर्षीय राजमिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के संजय नगर कॉलोनी रामेरपुर निवासी गोविंद कुमार पटेल के रूप में हुई।
घटना शादियाबाद थाना क्षेत्र के अतिगाँवा स्थित रेलवे ट्रैक पर हुई, जहां वाराणसी से भटनी जा रही ट्रेन के सामने युवक ने छलांग लगा दी। ट्रेन के चालक ने तुरंत जखनिया रेलवे स्टेशन पर इसकी सूचना दी। स्टेशन मास्टर द्वारा भुडकुंडा कोतवाली को भेजे गए मेमो के बाद पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची।

मृतक की मां मंजू देवी ने बताया कि गोविंद पिछले तीन वर्षों से जखनिया में राजमिस्त्री का काम कर रहा था। उसने बहरियाबाद थाना क्षेत्र की एक अन्य जाति की युवती से प्रेम विवाह किया था। जिससे उसकी एक बेटी भी है। परिवार गरीबी में जीवन यापन कर रहा था और गोविंद लंबे समय से घर नहीं आया था।

कोतवाल तारावती यादव के निर्देशन में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
 
 '