गाजीपुर में विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रेलवे क्रॉसिंग पर एक विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतका की पहचान बहरियाबाद स्थित देईपुर रामपुर गांव की 26 वर्षीय वंदना यादव के रूप में हुई है।
वंदना पिछले एक महीने से जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के बगही तराव गांव स्थित अपने मायके में रह रही थी।
परिजनों अनुसार मंगलवार की शाम को वह दवा लेने सैदपुर आई थी। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
स्थानीय लोगों के अनुसार, वंदना देर शाम से बांसफोर बस्ती के पास बैठी थी। आधी रात को वह अचानक पास से गुजर रही ट्रेन के आगे कूद गई। जिसमें मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।