गाजीपुर के 34 गांवों की 24 घंटे के लिए बिजली बंद, 1 करोड़ से लगाया जा रहा ट्रांसफॉर्मर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में स्थित तारीघाट 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का आधुनिकीकरण आज शुक्रवार से शुरू हो गया है। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है। इस कार्य के चलते क्षेत्र के 34 गांवों की बिजली आपूर्ति अगले 24 घंटों तक बाधित रहेगी, जिससे लगभग 10 हजार उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
सब स्टेशन में वर्तमान में 5-5 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगे हैं, जिनकी कुल क्षमता 10 एमवीए है। नए ट्रांसफॉर्मर के लगने के बाद सब स्टेशन की कुल क्षमता बढ़कर 15 एमवीए हो जाएगी। इससे क्षेत्र में होने वाली लो-वोल्टेज, ओवरलोडिंग और बार-बार बिजली कटौती की समस्या का स्थायी समाधान होगा।
यह प्रोजेक्ट पिछले वर्ष 2022 में प्रस्तावित किया गया था, जिसे 2024 की शुरुआत में मंजूरी मिली। अप्रैल 2024 में टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई, लेकिन ठेकेदार की देरी के कारण काम में 9 महीने का विलंब हुआ। अवर अभियंता आशीष कुमार के अनुसार, नए ट्रांसफॉर्मर की स्थापना से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
यह अपग्रेडेशन 10 साल बाद हो रहा है, जो क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है। सब स्टेशन के छह फीडरों के माध्यम से आसपास के गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। नई व्यवस्था से न केवल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिलेगी, बल्कि विद्युत विभाग की परेशानियां भी कम होंगी।