महाकुंभ में अब तक 48 करोड़ ने डुबकी लगाई, देर रात रेल मंत्री वॉर रूम पहुंचे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. आज महाकुंभ का 32वां दिन है। माघ पूर्णिमा पर 2.4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 48.29 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अनुमान है कि अब प्रयागराज शहर और आसपास के जिलों के श्रद्धालु परिवार के साथ संगम आएंगे।
भीड़ को देखते हुए 15 फरवरी तक प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल बंद हैं, लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन होगी। आज 13 फरवरी से ICSE और CISE बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। जाम में फंसने से अगर किसी छात्र की परीक्षा छूट जाती है तो बोर्ड नई डेट पर उसकी परीक्षा कराएगा।
माघ पूर्णिमा पर स्नान के बाद श्रद्धालु घर जाने के लिए स्टेशन और बस अड्डों पर रातभर भटकते रहे। थक-हारकर कई श्रद्धालु रैन बसेरों में चले गए। यहां कुछ देर आराम किया, फिर घर जाने के लिए गाड़ियों के इंतजार में निकल पड़े। रातभर स्टेशन और बस अड्डे यात्रियों से खचाखच भरे रहे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वॉर रूम से गाड़ियों की मॉनिटरिंग की। रात 9 बजे अचानक निरीक्षण पर पहुंचे। अधिकारियों से कहा- महाकुंभ के श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा दी जाए। स्पेशल गाड़ियों का लगातार संचालन किया जाए।
आज छत्तीसगढ़ के सीएम पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ आएंगे महाकुंभ
#WATCH रायपुर: आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जाएंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री केदार कश्यप ने कहा, "यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है कि हम सभी गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं और हमारा जन्म ऐसे कालखंड… pic.twitter.com/YYfX2ikXpY
UPATS की एरियल सर्विलांस टीम महाकुंभ में 360°सुरक्षा कवच बनाए रखते हुए श्रद्धालुओं को बेहतकर सुरक्षा दे रही है। संगम पर आसमान से नजर रखी जा रही है।