Today Breaking News

गाजीपुर और बलिया के एसपी ने NH-31 का निरीक्षण कर बनाई रणनीति

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाजीपुर और बलिया पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की कवायद शुरू कर दी है। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर के साथ मुहम्मदाबाद क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 का विस्तृत निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ने हैदरिया के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बढ़नपुरा के पास एनएच-31 स्थित पुलिया का जायजा लिया, जो जाम का प्रमुख कारण बनती है। उन्होंने थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी को श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखने और बड़े वाहनों को गाजीपुर की ओर न भेजने के निर्देश दिए।

इसके बाद गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक बलिया जनपद के कोरंटाडीह स्थित डाक बंगले में बलिया के एसपी ओमवीर सिंह से मिले। दोनों अधिकारियों ने जाम की स्थिति से निपटने के लिए विस्तृत रणनीति बनाई और डायवर्जन के लिए वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण किया।

पुलिस प्रशासन की सक्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भांवरकोल चट्टी, पतालगंगा सहित अन्य चौराहों पर पहले से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, जिससे पुलिस अधीक्षक को बलिया जनपद की सीमा में प्रवेश करते समय किसी प्रकार की यातायात समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।
 
 '