अयोध्या, प्रयागराज और बनारस जाने वाली ट्रेनें फुल, महाशिवरात्रि पर उमड़ेगी भीड़
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ से धार्मिक स्थलों के लिए आवाजाही करने वाली ट्रेनों में रिकॉर्ड संख्या में लोग आवाजाही कर रहे हैं। सबसे अधिक संख्या में लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे, जबकि वाराणसी और अयोध्या में भी यात्री बड़ी संख्या पहुंच रहे।
चारबाग स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस सोमवार को शाम 6 बजकर 15 मिनट की बजाए 2 घंटे की देरी से रात 8 बजकर 17 मिनट पर चारबाग रेलवे स्टेशन से निकली। इसके कारण अधिकतर यात्री त्रिवेणी एक्सप्रेस से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए निकल गए।
त्रिवेणी एक्सप्रेस में बैठने के लिए यात्रियों में धक्का मुक्की भी देखने को मिली। लोग स्लीपर कोच के साथ में एसी में भी घुसने का प्रयास करते रहे। जनरल बोगी में यात्रियों के बैठने की जगह ही नहीं बची। लोग फर्श पर बैठने के साथ में टॉयलेट सीट के बाहर बैठे रहे। लोग दरवाजे पर लटक कर यात्रा करते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही लगेज और विकलांग श्रेणी के डिब्बे में भी यात्री खड़े होकर यात्रा करते रहे।
गंगा गोमती एक्सप्रेस के थ्रू लाइन में खड़े होने के बावजूद यात्री जान जोखिम में डालकर ट्रेन में बैठते रहे। इस दौरान महिलाएं बच्चे, बुजुर्ग सहित युवा भी पटरियों को फांद कर ट्रेन में बैठते हुए दिखाई दिए। ट्रेन के करीब सभी डिब्बे में लोग थ्रू लाइन में ही बैठ गए। इस बीच त्रिवेणी एक्सप्रेस के पहुंचने पर यात्री फिर से ट्रेन से उतरकर जान जोखिम में डालकर पटरी फांदते हुए प्रयागराज जाने के लिए दिखाई दिए।
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि सोमवार को प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या रूट की ट्रेनों पर औसतन 1 लाख 25 हजार यात्रियों ने आवाजाही की है। उनका कहना है कि प्रयागराज के बाद सबसे अधिक भीड़ वाराणसी में देखने को मिल रही है। इस बीच लखनऊ वाराणसी एक्सप्रेस में भी सोमवार को यात्रियों की संख्या बढ़ी हुई नजर आई। ट्रेन में बैठने को लेकर यात्री एक दूसरे से धक्का मुक्की भी करते हुए भी दिखाई दिए।
महाशिवरात्रि के मौके पर रेलवे से 2 लाख से अधिक की संख्या में यात्रियों के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान है। सीनियर डीसीएम का कहना है कि रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम किया जा रहा है। स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वाराणसी और अयोध्या रूट पर भी महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों से पहुंचने का अनुमान है।
चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे आशुतोष ने कहा कि ट्रेन में जगह नहीं है। बड़ी संख्या में भीड़ स्टेशन पहुंची हुई है। इसके कारण अब बस से महाकुंभ में जाएंगे। वही सुमन ने बताया कि छह लोग प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे हैं। ट्रेन से जाने के लिए आए हुए हैं, लेकिन अभी तक ट्रेन में जगह नहीं मिली है।