एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटक गया प्रेमी जोड़ा, गांव वालों ने देखा तो मच गई सनसनी, कुछ दिन पहले ही…
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, उन्नाव. चार दिन पहले घर से लापता हुए प्रेमी युगल का शव घर से कुछ दूरी पर नीम के पेड़ में एक ही दुपट्टे से लटका मिला। युवती के पिता ने उसके घर से जाने के बाद आरोपी प्रेमी पर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।
परिजनों की नाराजगी व पुलिस के डर से दोनों के फंदा लगाकर जान देने की चर्चा है। ग्रामीणों के अनुसार, करीब दो वर्ष से युवक व युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था। शव लटके देख दोनों के परिजन बेहाल हो गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है।
यह है पूरा मामला
बांगरमऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी 21 वर्षीय राजू (बदला हुआ नाम) व 18 वर्षीय आशा (बदला हुआ नाम) लगभग दो वर्ष पहले एक ही स्कूल में पढ़ते थे। इसी दौरान दोनों के बीच गहरी नजदीकियां हो गईं।
10वीं कक्षा के बाद दोनों ने पढ़ाई छोड़ दी थी। युवक कमाई के सिलसिले में मुंबई चला गया पर लगातार फोन पर युवती के संपर्क में रहा। 14 फरवरी को युवक मुंबई से घर आ गया।
16 फरवरी को वह प्रेमिका को अपने साथ लेकर चला गया। 18 फरवरी को युवती के पिता ने प्रेमी पर बेटी को बहलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
आरोप लगाया कि युवक के दोस्त ने अपनी बाइक देकर दोनों को भगाने में मदद की। पुलिस अभी दोनों की तलाश कर ही रही थी कि गुरुवार सुबह युवक व युवती के शव गांव से कुछ दूरी पर एक ग्रामीण के खेत में नीम के पेड़ से एक ही दुपट्टे से लटके मिले।
प्रेमी युगल एक ही जाति के होने के साथ बालिग भी थे। ग्रामीणों के अनुसार, परिजन दोनों के इस रिश्ते के खिलाफ थे। वहीं, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जेल जाने के डर से दोनों ने खुदकुशी का कदम उठा लिया। परिजन मौके पर पहुंचे और शव देख बेहाल हो गए।
सीओ अरविंद कुमार व कोतवाल अवनीश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया युवती के पिता ने 18 फरवरी को बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार सुबह दोनों के शव लटके मिलने के बाद किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
प्रेमी युगल के शव एक ही दुपट्टे से लटके मिले। ग्रामीण पहुंचे तो दोनों शव बराबर से लटके थे। युवती के हाथ की कलाई में प्रेमी का नाम गुदा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ब्लेड से काटकर नाम लिखा गया है। युवती की मांग भी भरी थी। चर्चा है कि दोनों ने कहीं शादी करने के बाद खुदकुशी जैसा कदम उठाया।
दोनों के परिजनों में मची चीत्कार
फंदे से लटके मिला युवक तीन भाई व तीन बहनों में बड़ा था। मां की लगभग 10 वर्ष पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं युवती दो बहन व एक भाई में बड़ी थी। मौत से दोनों के माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।