Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने ट्रक से 5.50 लाख की शराब जब्त की, एक गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। भांवरकोल पुलिस ने एनएच 31 पर बढ़नपुरा पुलिया के पास से बिहार जा रहे एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने 14 चक्का ट्रक से 95 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है।

बरामद शराब की कीमत लगभग 5.50 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने बहरियाबाद थाना क्षेत्र के खलीलपुर हुरमुजपुर हाल्ट निवासी सूरज यादव को गिरफ्तार किया है। 

भांवरकोल थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी के अनुसार, शनिवार की रात मच्छटी चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह के साथ वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली। जांच में ट्रक से 4,560 पाउच अंग्रेजी शराब (8 पीएम) बरामद हुई। कुल शराब की मात्रा 820.8 लीटर है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक पर लगा पंजीकरण नंबर भी फर्जी पाया गया है।
 
 '