Today Breaking News

बारात से पैसे लूटने और छिनैती करने वाले गिरफ्तार, तीन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमें

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में सिधारी थाने की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बारात से पैसे लूटने वाले सहित दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो लाख नौ हजार से अधिक रूपए, 65 ग्राम से अधिक सोना, तमंचा कारतूस और बाइक भी बरामद किया गया है।
सिधारी थाने के प्रभारी शशिचन्द्र चौधरी और एसओजी प्रभारी नंद कुमार तिवारी की टीम ने अम्बेडकरनगर के रहने वाले शातिर अपराधी कमलेश लोना को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मऊ जिले के रहने वाले गोविन्द वर्मा को भी कमलेश लोना की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में 21 अक्टूबर 2024 को सिधारी थाने में पीड़िता सोनम सिंह जो कि मेंहनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि जब पीड़िता अपनी बहन के साथ ऑटो में बैठकर आजमगढ़ शहर से घर जा रही थी तथा ड्राइवर के कहने पर बैग को पीछे रख दिया।

जहां बैठी दो अज्ञात महिलाओं ने बैग ब्लेड से काटकर बैग मे रखे जेवर मंगल सूत्र दो तोले का, चैन दो तोले का, झुमका एक तोले का, बाली एक तोले का चोरी कर लिया गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज था। इसके साथ ही ही 15 फरवरी को दिनिश विश्वकर्मा से अज्ञात आरोपी रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। उस बैग में ढ़ाई लाख रूपए थे। 20 फरवरी को तरवां थाने में पीड़ित ओमप्रकाश से एक लाख 10 हजार की लूट हुई थी।

मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश नोना ने बताया कि मैँ और मेरा भाई मंटू और करन कुमार उर्फ टिंचर और करन की पत्नी लक्ष्मी मिलकर लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। आरोपी शादी विवाह वाले घरों के आस-पास की रेकी करके घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। वहीं दूसरा आरोपी गोविन्द आरोपियों द्वारा चोरी और लूट कर लाए गए गहनों को खरीदकर गलाकर बेंच दिया करता था।
आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ शातिर लुटेरा गिरफ्तार।
सिधारी थाने के प्रभारी शशिचन्द्र चौधरी इटौरा के पास थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की कुछ संदिग्ध लोग आने वाले हैं। ऐसे में पुलिस ने एक बाइक से आ रहे दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान कमलेश लोना के रूप में हुई जो कि अम्बेडकरनगर का रहने वाला है जबकि दूसरे की पहचान गोविन्द वर्मा के रूप में हुई जो कि मऊ जिले का रहने वाला है।

कमलेश लोना पर आजमगढ़, जौनपुर, अम्बेडकरनगर और बस्ती जिले में 15 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं जबकि गोविन्द वर्मा पर दो मुकदमें दर्ज हैं। इस मामले में अभी तीन फरार हैं। जिनमें मंटू लोना पर 10 मुकदमें, करन कुमार उर्फ टिंचर पर दो और लक्ष्मी पत्नी करन पर पांच गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
 
 '