गाजीपुर के जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत, जम्मू में थी तैनाती
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जम्मू के अखनूर में तैनात भारतीय सेना के कैप्टन रुद्र प्रताप सिंह (26) की हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई। शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कैप्टन रुद्र प्रताप उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भाला बुजुर्ग गांव के रहने वाले थे। उनके पिता अशोक सिंह यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। परिवार में इकलौते पुत्र रुद्र प्रताप की मृत्यु की खबर से घर में मातम पसर गया है। माता संगीता सिंह समेत पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।
विशेष रूप से दुखद यह है कि कैप्टन रुद्र प्रताप की शादी महज 8 महीने पहले 25 अप्रैल 2024 को सैदपुर की हिमांशी सिंह से हुई थी। शादी के बाद वे जनवरी 2025 में अंतिम बार अपने घर आए थे। उनके चचेरे भाई आशीष सिंह पार्थिव शरीर को लाने के लिए कश्मीर रवाना हो चुके हैं। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा।
इस असामयिक निधन से पूरा गांव स्तब्ध है। घर के बाहर शोकाकुल ग्रामीणों की भीड़ जमा है, जो इस नौजवान सैन्य अधिकारी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।