Today Breaking News

रिश्वत लेते सिंचाई विभाग का बाबू गिरफ्तार, रिटायर्ड कर्मचारी से ले रहा था 5 हजार रुपए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग के लिपिक ऋषिनंदन गौड़ को 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी ने यह रकम सेवानिवृत्त कर्मचारी इंद्रेश सिंह से ग्रेच्युटी की फाइल आगे बढ़ाने के बदले मांगी थी।

खजनी के तितरिया गांव के रहने वाले इंद्रेश सिंह 31 दिसंबर 2024 को सिंचाई विभाग से हेल्पर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। ग्रेच्युटी की राशि पाने के लिए वह विभाग के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन लिपिक ने फाइल आगे बढ़ाने के लिए 5000 रुपये मांगे।

जब बिना रिश्वत दिए काम नहीं हुआ तो इंद्रेश सिंह ने पुलिस लाइन स्थित एंटी करप्शन दफ्तर में शिकायत कर दी। निरीक्षक राम बहादुर पाल की टीम ने गोपनीय जांच में आरोप सही पाए जाने पर जाल बिछाने की योजना बनाई।

रुपये लेते ही लिपिक को धर दबोचा

मंगलवार दोपहर इंद्रेश सिंह ने लिपिक को रेलवे स्टेशन रोड स्थित नलकूप खंड-1 कार्यालय के पास चाय की दुकान पर बुलाया। जैसे ही ऋषिनंदन गौड़ ने रुपये लिए, एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

मौके पर ही रिश्वत के रुपये बरामद कर लिपिक को हिरासत में ले लिया गया। एंटी करप्शन टीम ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
 '