Today Breaking News

गाजीपुर में बैंक में संदिग्धों से पूछताछ, CCTV कैमरे चेक किए गए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कांग्रेस ने परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के नाम को प्राथमिक विद्यालय से हटाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। निवर्तमान प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर आयोजित धरने में कार्यकर्ताओं ने 'शहीदों का अपमान बंद करो' की तख्तियां लेकर अपना विरोध दर्ज कराया।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनकी सरकार के समय विद्यालय का नामकरण वीर अब्दुल हमीद के नाम पर किया गया था। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने भाजपा सरकार पर बदले की भावना से कार्य करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि 72 घंटे के भीतर विद्यालय पर वीर अब्दुल हमीद का नाम पुनः अंकित नहीं किया गया, तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।

बताया जा रहा है कि स्कूल की पेंटिंग की जा रही है। इसी दौरान शिक्षा विभाग ने पहले शहीद का नाम ही हटवा दिया। फिर विद्यालय के मुख्य द्वार की बजाय बगल की दीवार पर शहीद का नाम लिखवाया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर आयोजित इस धरने में जिला अध्यक्ष सुनील राम, अजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा।
 
 '