गाजीपुर में दरोगा अंजनी राय को अंतिम विदाई दी गई, कुंभ मेले में भगदड़ के दौरान मौत हुई थी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रयागराज कुंभ मेले में तैनात बहराइच के उपनिरीक्षक अंजनी राय की भगदड़ के दौरान असामयिक मृत्यु हो गई। मृतक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र स्थित बसुका में पहुंचने पर पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।
1995 में पुलिस विभाग में सिपाही के रूप में भर्ती हुए अंजनी राय वर्तमान में बहराइच में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। कुंभ मेला ड्यूटी के दौरान उन्हें पेट में तीव्र दर्द की शिकायत हुई। दवा लेने के बावजूद उनकी स्थिति में सुधार नहीं आया और भगदड़ की स्थिति में उनकी मृत्यु हो गई।
शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के भतीजे इंद्रभूषण राय ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान 'अंजनी राय अमर रहे' के नारे गूंजते रहे। इस मौके पर पूर्व भाजपा विधायक सुनीता सिंह, परीक्षित सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों और सैकड़ों स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी की इस तरह असामयिक मृत्यु से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है।