Today Breaking News

गाजीपुर में स्कार्पियो से कुचलकर मासूम की मौत, प्रधान पुत्र गिरफ्तार, जेल भेजा गया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुहवल गांव में बीते एक दिन पूर्व एक दर्दनाक घटना में 5 वर्षीय मासूम आर्यन की स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मौत हो गई थी। घटना शनिवार की देर शाम की है, जब मासूम मानदास बाबा मंदिर परिसर में खेल रहा था।

पुलिस ने इस मामले में प्रधान पुत्र अभिषेक यादव उर्फ बब्बी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आज रविवार को आरोपी को उसके घर से हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है।

मृतक के चाचा राम अवध ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि अभिषेक ने जानबूझकर मासूम पर गाड़ी चढ़ाई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ रामकृष्ण तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।

यह घटना और भी दर्दनाक इसलिए है क्योंकि आर्यन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता रामभवन प्राइवेट नौकरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की मां रीमा और अन्य परिजन शोक में डूबे हैं। थाना प्रभारी अंगद सिंह ने पुष्टि की है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
 
 '