Today Breaking News

गाजीपुर में व्यापारी से तमंचे के दम पर लूट, दो बदमाशों ने छीनी सोने की चेन सहित 7 हजार रुपए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर में फल व्यापारी के साथ देर रात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। धीरेंद्र चौहान नाम के व्यापारी धनेशपुर में एक तिलकोत्सव समारोह से वापस लौट रहे थे, जहां उन्होंने फल का स्टॉल लगाया था।
रात करीब 10 बजे की घटना है, जब धीरेंद्र अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक से घर लौट रहे थे। धनेशपुर गेट के पास अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा किया और रोक लिया। बदमाशों ने धीरेंद्र के सीने पर तमंचा सटाकर उनके गले से 24 ग्राम की सोने की चेन और 7000 रुपए लूट लिए।

घटनास्थल धनेशपुर पुलिया के पास का इलाका काफी सुनसान है। नहर के किनारे होने और आसपास मकान न होने के कारण अपराधी अक्सर इस जगह को वारदात के लिए चुनते हैं। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष के.पी. सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
 
 '