Today Breaking News

गाजीपुर में हिस्ट्रीशीटर और आईएस-191 गैंग का सक्रिय सदस्य इम्तेयाज गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के थाना शादियाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर और गैंग आईएस-191 के सक्रिय सदस्य इम्तेयाज अहमद उर्फ मुन्ने खां को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे माफिया विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर मसूदपुर गांव से इम्तेयाज को पकड़ा गया। आरोपी पर पहले से ही 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जांच में पता चला कि इम्तेयाज ने अपना जन्मस्थान और आपराधिक इतिहास छिपाकर दो फर्जी आधार कार्ड बनवाया। इसके बाद झूठे शपथपत्र के आधार पर पासपोर्ट हासिल कर विदेश यात्रा की। इस मामले में धारा 196, 198, 203, 420, 467, 468 और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपी वाराणसी के भेलूपुर में हुए रूंगटा अपहरण और हत्याकांड में भी शामिल रहा है। पुलिस के मुताबिक, इम्तेयाज मसूदपुर गांव का रहने वाला है।
 
 '