Today Breaking News

विभूति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन रद्द, कुछ 8 घंटे तक लेट, गाजीपुर में यात्री परेशान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। रविवार को हावड़ा से रामबाग (प्रयागराज) जाने वाली विभूति एक्सप्रेस को सिर्फ वाराणसी तक ही चलाया गया। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अन्य ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया।
अप लाइन में आरा-बनारस और अमृतसर मेल रद्द की गई, जबकि डाउन लाइन में वाराणसी-आरा मेमू, अमृतसर मेल और उपासना एक्सप्रेस को रद्द किया गया। इसके अलावा कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। प्रयागराज जाने वाली बांबे जनता एक्सप्रेस 2 घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस 1 घंटा, सिकंदराबाद एक्सप्रेस 4 घंटे, फरक्का 2 घंटे, पटना-वाराणसी मेमू डेढ़ घंटे और श्रमजीवी एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से चल रही है।

डाउन लाइन में स्थिति और गंभीर है। श्रमजीवी एक्सप्रेस ढाई घंटे, संघमित्रा एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 8 घंटे, मगध एक्सप्रेस 7 घंटे, भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 घंटे और सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से चल रही है। इन परिवर्तनों से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 
 '