Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, अंग्रेजी शराब और बियर बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्लेटफॉर्म नंबर 1 स्थित ओवर ब्रिज के पास खान-पान की दुकान से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो झोले बरामद किए, जिनमें 24 बोतल अंग्रेजी शराब '8 PM' और 12 बोतल किंगफिशर बियर मिली।
पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार उर्फ सनी बताया। वह बिहार के पटना जिले के चौक थाना क्षेत्र के हुमाद गली का रहने वाला है। 23 वर्षीय आरोपी सुरेंद्र यादव का पुत्र है। पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन पर नियमित जांच अभियान का हिस्सा थी, जिसमें जीआरपी और आरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से तैनात थे। इस तरह की कार्रवाई से रेल मार्ग से होने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
 
 '