पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, मोहल्ले वालों के आने पर भागा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में रिटायर्ड फौजी ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। फायर की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी दरवाजा फांदकर भाग निकला। वारदात की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है।
पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस महिला को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ये मामला मंडुवाडीह के चांदपुर इलाके का है।
आरोपी का नाम चंद्रमोहन सिंह है। सेना से रिटायर होने के बाद चंद्रमोहन गार्ड की नौकरी करता है। उसने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से पत्नी के पेट में गोली मारी है।