Today Breaking News

होली पर घर का सफर बना मुश्किल! ट्रेनों में लंबी वेटिंग, फ्लाइट का रेट छू रहा आसमान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. ट्रेनों में लंबी वेटिंग से होली पर दूसरे शहरों से घर आने वालों की मुश्किल बढ़ सकती है। इस बार 13 मार्च को होलिका दहन तो 14 रंगोत्सव होगा। ऐसे में 10 मार्च से ही दिल्ली, मुंबई और पंजाब से आने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो चुका है और वेटिंग इतनी ज्यादा है कि टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल है।
कमोबेश यही हाल लखनऊ से पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनों का है। इस बीच विमानों का किराया भी आसमान पर पहुंच गया है। आलम यह है कि दिल्ली से लखनऊ की फ्लाइट का किराया 11 हजार से ज्यादा हो गया है।


होली पर घर आने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ 12 मार्च को होगी। ऐसे में इस दिन ट्रेनों में सबसे लंबी वेटिंग है। आमतौर पर तेजस और शताब्दी में चार से पांच दिन पहले तक टिकट मिलने की गुंजाइश रहती है। होली के पहले भी इन दोनों ट्रेनों में सीटें खाली हैं, लेकिन 12 और 13 मार्च को लंबी वेटिंग है। 12 मार्च को 82502 तेजस एक्सप्रेस के चेयरकार में 87 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 22 वेटिंग चल रही है। 12004 शताब्दी की चेयरकार में 47 व एग्जीक्यूटिव में 22 वेटिंग है। वहीं, 13 मार्च को तेजस की चेयरकार में 54 व एग्जीक्यूटिव में 20 वेटिंग है। वहीं शताब्दी की चेयरकार में 184 और एग्जीक्यूटिव में रिग्रेट है।
 
 '