गाजीपुर में शहीद वीर अब्दुल हमीद का नाम हटाने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर गांव परिषदीय विद्यालय के मुख्य गेट पर सोमवार को परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का नाम हटवाने वाले प्रधानाध्यपक को निलंबित भी कर दिया गया है।
परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पैतृक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर उनका नाम लिखा गया था। जिसे प्रधानाध्यापक अजय कुमार मौर्या ने विद्यालय के पेंटिंग के दौरान मिटवाकर पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय लिखवाया था।
इसकी जानकारी उन्होंने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान आए सीडीओ संतोष कुमार वैश्य और बीएसए हेमंत राव को नहीं दी, जो प्रकरण संज्ञान में आने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिए हैैं।
बीईओ ने शहीद वीर अब्दुल हमीद के जेष्ठ पुत्र जैनुल हसन की मौजूदगी में विद्यालय के गेट से लेकर अंदर के विद्यालयों के भवनों पर शहीद वीर अब्दुल हमीद पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय लिखा गया। वहीं, अजय कुमार मौर्य ने अपनी गलती पर माफी भी मांगी।