Today Breaking News

छेड़खानी करने वाले को चप्पलों से पीटा, नाबालिग को रास्ते में रोककर बैड टच करता था, गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में 10 साल की नाबालिग से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पड़ोसी की लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी की मोहल्ले की महिलाओं ने चप्पल से जमकर पिटाई की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। आरोपी के खिलाफ पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। एफआईआर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चौक थाना क्षेत्र के कर्णघंटा नीचीबाग के रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि पड़ोस का रहने वाला बबली दीक्षित आए दिन उनकी 10 साल की बेटी के साथ आए दिन छेड़खानी करता था। सात फरवरी को पड़ोस के कुछ लोगों ने उसे बेटी के साथ छेड़खानी करते हुए देख लिया था। बेटी भी डरी सहमी थी। उसने घर वालों को हिम्मत करके पूरी बात बताई। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर बबली दीक्षित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

स्कूल में गुड टच - बैड टच के बारे में जब बताया गया तब 10 साल की मासूम को पता चला कि पड़ोस के अंकल जो उसे देखते ही अपने पास बुलाते और बात करने के बहाने उसके शरीर पर जगह जगह हाथ लगाते थे, उसे बैड टच कहते हैं। बैड टच के बारे में जानने के बाद उसने जब पड़ोस के अंकल के पास जाने से कतराने लगी तो वह गली में आते जाते छेड़खानी करने लगा।
नाबालिग जब भी घर से बाहर निकलती किसी न किसी बहाने आरोपी उसे पकड़ लेता और बैड टच करता। डरी सहमी बालिका ने अपनी मां को पूरी बात बताई। बेटी के साथ हो रही छेड़खानी की बात सुनकर होश फाख्ता हो गए। पीड़िता की मां ने पड़ोसी के घिनौनी हरकत की जानकारी आसपास की महिलाओं को दी।

दस साल की मासूम के साथ गंदी हरकत करने वाले पड़ोसी की करतूत सामने आई तो महिलाओं ने उसपर जमकर चप्पल और थप्पड़ बरसाए। महिलाओं ने आरोपी की जमकर लानत मलानत की। जमकर कुटाई के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
 
 '