गाजीपुर में ट्रेन से कटकर किराना व्यवसायी की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एक दर्दनाक घटना में दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर निवासी किराना व्यवसायी समरूप गुप्ता की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना आज सुबह लगभग 11 बजे की है, जब वह पैदल रेल लाइन पार कर रहे थे।
मौके पर पहुंची दुल्लहपुर पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के पास से एक साधारण सैमसंग मोबाइल बरामद किया, जिसके माध्यम से परिजनों को सूचित किया गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि समरूप गुप्ता पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि मऊ की तरफ जा रही ट्रेन की आवाज समरूप गुप्ता को सुनाई नहीं दी, जिसके कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गए और गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
व्यवसायी की मृत्यु से उनके परिवार पर दोहरी मार पड़ी है। परिवार में उनकी पत्नी लक्ष्मीना देवी और दो बच्चे हैं। परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य होने के कारण अब परिवार के भरण-पोषण की चिंता सता रही है। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया है।