निरस्त रहेगी गोरखपुर-वाराणसी एक्सप्रेस, बनारस से आज चार कुंभ मेला स्पेशल चलेगी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. तीर्थ यात्रा पर निकले यात्रियों को उनके घर पहुंचाने की आपाधापी के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
गोरखपुर कैण्ट एवं वाराणसी सिटी से 18 से 22 फरवरी तक चलने वाली 15129/15130 गोरखपुर कैण्ट-वाराणसी सिटी-्गोरखपुर कैण्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार गोरखपुर से चलने वाली अन्य ट्रेनों को भी 22 फरवरी तक कैंसिल किया गया है।
मुंबई, बिहार जाने वाली ट्रेन भी निरस्त
18 फरवरी को 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से 19 फरवरी को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
गोरखपुर एवं पाटलीपुत्र से 18 से 22 फरवरी तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर- पाटलीपुत्र- गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर कैण्ट से 18 से 22 फरवरी तक चलने वाली 55098 गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। नरकटियागंज से 19 से 23 फरवरी तक चलने वाली 55097 नरकटियागंज गोरखपुर कैण्ट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। सीवान एवं गोरखपुर कैण्ट से 18 से 22 फरवरी तक चलने वाली 55035/55036 सीवान-गोरखपुर कैण्ट-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। सीवान एवं थावे से 18 से 22 फरवरी तक चलने वाली 550३7/55038 ट्रेन निरस्त रहेगी।
वाराणसी से जाएंगी ये कुंभ स्पेशल ट्रेनें
बनारस स्टेशन से सुबह 8 बजे 05109 बनारस-झंसी मेला स्पेशल, 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला दोपहर 12.30 बजे, 01662 बनारस-रानी कमलापति मेला दोपहर 2.45 बजे, 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला स्पेशल रात 8.30 बजे चलाई जाएगी।