Today Breaking News

दरोगा ने किया युवती का यौन शोषण, पीड़िता ने दर्ज कराया केस, अब दे रहा धमकी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर/गोरखपुर. गोरखपुर के गोला थाने में तैनात दरोगा अभिषेक मिश्रा के खिलाफ एक युवती ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए गोरखनाथ थाने में FIR दर्ज कराया है।
युवती का कहना है कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती जौनपुर के भदखिन गांव के रहने वाले अभिषेक मिश्रा से हुई थी। बातचीत बढ़ने पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दरोगा ने शादी का भरोसा देकर उसे अपने साथ कई बार गोरखपुर और प्रयागराज के होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए।

युवती का आरोप है कि कुछ समय बाद दरोगा का व्यवहार बदलने लगा और उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। जब उसने शादी की बात की, तो दरोगा टालमटोल करने लगा।

युवती का कहना है कि इसी बीच खुद को प्रयागराज में तैनात बताने वाले इंस्पेक्टर श्याम शुक्ला ने उसे धमकाया और कहा कि वह अभिषेक मिश्रा से दूर हो जाए। श्याम शुक्ला ने उस पर लगातार दबाव बनाया, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई।

आखिरकार, युवती ने हिम्मत जुटाकर गोरखनाथ थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब दरोगा अभिषेक मिश्रा और इंस्पेक्टर श्याम शुक्ला के खिलाफ आरोपों की सत्यता की जांच कर रही है। मामले में जल्द ही दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। 
 
 '