गोरखपुर-एलटीटी आज नहीं आएगी वाराणसी जंक्शन, मार्ग परिवर्तित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा संचलित गोरखपुर से चलने वाली 15018 गारेखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ( काशी एक्सप्रेस) सोमवार को वाराणसी जंक्शन नहीं आएगी। इसे परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। वाराणसी से इस ट्रेन में रिजर्वेशन करवाने वाले यात्रियों को रेलवे तरफ सेमैसेज भेजकर जानकारी दे दी गई है। आज यह ट्रेन गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ होकर चलाई जाएगी।
इसके अलावा रविवार को गाड़ियों के बनारस स्टेशन से निरस्त रहने से यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने कहा कि स्पेशल ट्रेन या लेट हो जा रही हैं। या कैंसिल कर दी जा रही हैं। ऐसे में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे (NER) वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया- सोमवार को 15018 गारेखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना- इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से 06.00 घंटा रि-शिड्यूल कर 5.45 के स्थान पर 11.45 बजे चलाई जायेगी।
महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान के एक दिन पहले बनारस जंक्शन से आने और जाने वाली चार सवारी गाड़ियां निरस्त रहीं। महाकुंभ जाने के लिए आये यात्रियों को निराशा हाथ लगी। इसमें आरा से 63229 आरा-बनारस सवारी गाड़ी, 63230 बनारस-आरा सवारी, 65129 बनारस-झूसी सवारी गाड़ी और 65130 झूसी-बनारस सवारी गाड़ी निरस्त रही। ऐसे में स्टेशन पहुंचे यात्री परेशान रहे।
वाराणसी कैंट स्टेशन पर 9 गाड़ियां लेट और रीशेड्यूल की गयीं। इसमें सीएसटीएम मऊ कुंभ मेला स्पेशल साढ़े 17 घंटे, न्यू दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 21 घंटे रिशेड्यूल, मालदा डाउन प्रयागराज कुंभमेला स्पेशल साढ़े 15 घंटे, झुंसी देहरादून कुंभ मेला स्पेशल साढ़े तीन घंटे, ग्वालियर बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस साढ़े 15 घंटे, बनारस ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे रिशेड्यूल, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, बलिया दादर ढाई घंटे, गोरखपुर झूसी कुंभ मेला स्पेशल ढाई घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पर पहुंची।