Gold Silver Rate Today: 1 लाख के पार...सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, खरीदने से पहले चेक करें रेट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. फरवरी महीने में लगातार सोने की चमक बढ़ रही है. यूपी के वाराणसी में शनिवार को फिर सोने की कीमतों में तेजी आई. बाजार खुलने के साथ सोना 110 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 1000 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
15 फरवरी (शनिवार) को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 110 रुपये बढ़कर 87320 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके पहले 14 फरवरी को इसका भाव 87210 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत 100 रुपये बढ़ने के बाद 80050 रुपये हो गई. वहीं 14 फरवरी को इसका भाव 79950 रुपये था.
80 रुपये महंगा हुआ 18 कैरेट सोना
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शनिवार को बाजार में उसकी कीमत 80 रुपये बढ़कर 65510 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए.बिना हॉलमार्क वाला सोना नहीं खरीदना चाहिए.
चांदी 1 लाख के पार
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को उसकी कीमत में उछाल आया. जिसके बाद चांदी 1 लाख के पार पहुंच गई. बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत 1000 रुपये बढ़कर 100500 रुपये प्रति किलो हो गई. इसके पहले 14 फरवरी को इसका भाव 99500 रुपये था.
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया कि फरवरी महीने में सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है.जिस तरह सोना बढ़ रहा है वैसे में अनुमान है कि जल्द ही सोना 90 हजार के करीब पहुंच सकता है.