Gold Silver Price Today: सातवें आसमान पर सोने का भाव, चांदी की ठहरी कीमत, जानें आज का रेट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. Gold Silver Rate Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार के साथ घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही है. वाराणसी में शुक्रवार (21 फरवरी) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना फिर 400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
21 फरवरी (शुक्रवार) को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 400 रुपये उछलकर 88200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 20 फरवरी को इसका भाव 87800 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत 400 रुपये बढ़ने के बाद 80850 रुपये हो गई. वहीं 20 फरवरी को इसका भाव 80450 रुपये था.
480 रुपये महंगा हुआ 18 कैरेट सोना
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को बाजार में उसकी कीमत 380 रुपये बढ़कर 66 हजार के पार हो गई. 21 फरवरी को बाजार में सोने की कीमत 66160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए.बिना हॉलमार्क वाला सोना नहीं खरीदना चाहिए.
चांदी के भाव में मामूली कमी
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में चांदी की कीमत 100400 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 20 फरवरी को भी इसका यही भाव था.
सोना बना रहा नया रिकॉर्ड
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि फरवरी महीने में सोने की कीमतें फिर अपने उच्चतम स्तर की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है जल्द ही कीमतें 90 हजार के आंकड़ें को भी पार करेगी. बताते चलें कि जनवरी महीने से अब तक सोने की कीमतों में करीब 10 हजार रुपये की तेजी आई है.