Today Breaking News

पति से दूर रहने की चेतावनी दी तो प्रेमिका ने सिर फोड़ा, पुलिस पहुंचने से पहले फरार हुई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर के AIIMS इलाके में एक महिला पर उसके पति की पूर्व प्रेमिका ने हमला कर सिर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। विवाद की वजह पति और प्रेमिका के बीच बातचीत बंद होना बताया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के मुताबिक, उसके पति का पहले एक लड़की से प्रेम संबंध था और दोनों के बीच बातचीत होती थी। महिला ने इसका विरोध किया और बातचीत बंद करा दी। इसी बात से नाराज होकर प्रेमिका घर पहुंची और झगड़ा करने लगी।

विवाद के दौरान आरोपी ने डंडे से सिर पर वार कर दिया, जिससे महिला लहूलुहान हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और मामला शांत कराया।

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो चुकी थी। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
 '