Today Breaking News

गाजीपुर में कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़ और पिटाई, बदमाशों की अश्लील हरकत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद में कोचिंग जा रही इंटर की छात्रा के साथ कुछ बदमाशों ने न सिर्फ छेड़छाड़ की, बल्कि विरोध करने पर उसे इतना पीटा कि उसके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आ गईं।
घटना 29 जनवरी की सुबह की है, जब पीड़िता अपने घर से कोचिंग के लिए शादियाबाद जा रही थी। रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे।

छात्रा ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई इतनी भयानक थी कि छात्रा बेहोश हो गई।

गंभीर हालत में पीड़िता को पहले मनिहारी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

घटना के तीन दिन बाद पीड़िता की नानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना अध्यक्ष श्याम जी के अनुसार, चार नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है। मामला धारा 61(2), 76, 110, 191(2), 115(2) और 126(2) बीएनएस 2023 के तहत दर्ज किया गया है।
 
 
 
 '