Today Breaking News

गाजीपुर की बेटी अमृता राय को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान, इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जूरिस्ट की सदस्य बनीं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील स्थित बहादुरगंज की रहने वाली अमृता राय को एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल हुई है। सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली अमृता को लंदन स्थित इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जूरिस्ट ने अपना प्रतिष्ठित सदस्य मनोनीत किया है। यह नियुक्ति 5 वर्षों के लिए की गई है।
बहादुरगंज नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. अशोक राय की पुत्री अमृता राय का कानूनी क्षेत्र में यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्यों का परिणाम है। वह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में परामर्शदाता के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। इसके अलावा, सर्वोच्च न्यायालय में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों की आंतरिक शिकायत समितियों में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस उपलब्धि पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। इनमें प्रियरंजन राय, अशोक उपाध्याय, संजय राय, विद्यानंद राय, डॉ. जयप्रकाश राय, श्याम बिहारी वर्मा, धर्मेंद्र राय, सुधांशु मिश्रा, संतोष गुप्ता और अजय सेठ प्रमुख हैं। सभी ने इसे भारतीय कानूनी जगत के लिए गौरव का क्षण बताया है।
 
 '