Today Breaking News

अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर गाजीपुर पुलिस अधीक्षक सख्त, त्योहारों को लेकर अलर्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने पहले सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं।
इसके बाद सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की।एसपी ने थाना क्षेत्रों में होने वाले अपराधों और अपराधियों की जानकारी ली।

उन्होंने महिला संबंधी अपराधों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। टॉप-10 अपराधी, गुंडे और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई अहम निर्देश दिए गए। इनमें सीसीटीवी कैमरे लगवाना और उन्हें कंट्रोल रूम से जोड़ना शामिल है।

पुलिस बीट सिस्टम को मजबूत करने, पुलिस पेंशनरों की मीटिंग और जनसुनवाई पर भी चर्चा हुई। आईजीआरएस और ऑपरेशन दृष्टि/त्रिनेत्र की समीक्षा की गई।

आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि और होली को देखते हुए सुरक्षा के विशेष निर्देश दिए गए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
 
 '