श्रद्धालुओं की मदद में जुटी गाजीपुर पुलिस, कुंभ जा रही बस खराब हुई, पुलिस ने की उचित व्यवस्था
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस की सतर्कता और मानवीय पहल की एक सराहनीय मिसाल सामने आई है। बिहार के गोपालगंज से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक बस में तकनीकी खराबी आ गई, जिसमें 50 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। थाना सैदपुर क्षेत्र के पियरी बाजार के पास बस के रुक जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई।
थाना प्रभारी सैदपुर ने तत्काल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की। बस की मरम्मत के लिए मैकेनिक को बुलाया गया, लेकिन खराबी दूर नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने श्रद्धालुओं को पियरी ग्राम पंचायत भवन में ठहरने की व्यवस्था की और उनके भोजन का भी प्रबंध किया। अगली सुबह पुलिस ने एक अन्य बस की व्यवस्था कर सभी श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए सकुशल रवाना किया।
गौरतलब है कि महाकुंभ के दौरान गाजीपुर के हाईवे से होकर बिहार, असम और नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ-जा रहे हैं। इस दौरान पुलिस लगातार हाईवे पर निगरानी रख रही है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहायता के लिए तत्पर है।