Today Breaking News

गाजीपुर डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दी चेतावनी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने नहरों में सिल्ट सफाई की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और देवकली पंप कैनाल के अधीशासी अभियंता को चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने आरईडी द्वारा किए जा रहे भवन और सड़क निर्माण की खराब प्रगति पर सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए। सभी खंड विकास अधिकारियों और नगर पालिका अधिकारियों को 15 मार्च 2025 तक फैमिली पहचान पत्र बनवाने का निर्देश दिया।

देवकली पंप नहर के अधिशासी अभियंता को नहरों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा। इससे किसानों को टेल तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। खंड विकास अधिकारियों द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई का सत्यापन किया गया। इसमें कुछ कमियां पाई गईं। सभी अधिकारियों को फरवरी 2025 तक अपने वार्षिक लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इनमें मुख्यमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, सड़कों का अनुरक्षण, शादी अनुदान योजना, पशु कल्याण और निराश्रित गोवंश संरक्षण शामिल थे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्धारित समय सीमा में योजनाओं को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, डीडीओ सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, अर्थ एवं संख्याधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद और खगेंद्र सिंह सहित सभी खंड विकास अधिकारी और जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
 
 '