Today Breaking News

गाजीपुर में दो अंतरराज्यीय तस्करों पर गैंगस्टर लगा, दो करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़े गए थे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की जमानियां कोतवाली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों आरोपी पिछले तीन महीने से जिला जेल में बंद हैं।
आरोपियों की पहचान प्यारे चौधरी (निवासी नरसिंहपुर, थाना जमानिया, गाजीपुर) और अशोक कुमार (निवासी तेहरा चौरस्ता, थाना बिहिया, भोजपुर, बिहार) के रूप में हुई है। 20 नवंबर 2024 को पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम के संयुक्त अभियान में इन्हें पकड़ा गया था।

कोतवाली क्षेत्र के करमहरी सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों तस्करों के पास से 915 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। इस हेरोइन की बाजार कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई थी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि डीएम आर्यका अखौरी ने पुलिस की रिपोर्ट पर अनुमोदन दे दिया है। दोनों आरोपियों को गैंगस्टर एक्ट की नोटिस जेल में दी जा चुकी है।

पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य लोगों को भी चेतावनी दी है। किसी भी गलत गतिविधि पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
 '